BIHAR ELECTION 2025 : बिहार चुनाव को लेकर CPI की राज्य परिषद की हो रही बैठक, डी. राजा की अध्यक्षता में प्रत्याशी चयन और सीट बंटवारे पर गहन चर्चा

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)ने शुक्रवार को पटना में अपनी राज्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी महासचिव कॉमरेड डी. राजा कर रहे हैं. इसमें प्रदेशभर से आए 130 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

बैठक में राष्ट्रीय सचिव गिरीश चंद्र शर्मा और संजय यादव भी मौजूद हैं. वहीं,राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने बताया कि यह बैठक लगभग चार घंटे तक चल सकती है,जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति,सीट शेयरिंगऔर उम्मीदवारों के चयन पर गहन चर्चा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के हर जिले में संगठन को मजबूत करने,जनता से जुड़ाव बढ़ाने और किसान–मजदूर वर्ग के मुद्दों को चुनावी एजेंडा में प्रमुखता देने पर फोकस कर रही है.

आज सुबह से ही मीटिंग का सिलसिला जारी है. पहले राज्य सचिव मंडल की बैठक,फिर राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई,जिसके बाद अब राज्य परिषद की बैठक चल रही है.

सूत्रों के मुताबिक,बैठक में बिहार में वाम दलों की भूमिका को मजबूत करने,महागठबंधन के साथ तालमेलऔर जनता से जुड़ी जमीनी लड़ाइयों को राजनीतिक रूप देने जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है.

पार्टी नेताओं ने कहा कि सीपीआई बिहार की जनता के असली मुद्दों—बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य और महंगाईको केंद्र में रखकर चुनाव लड़ेगी.

बैठक के बाद शाम तक पार्टी की ओर से आधिकारिक प्रस्ताव और रणनीति की घोषणाकीजासकतीहै.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--