JHARKHAND NEWS : टाटा स्टील जमशेदपुर सेंटर में आयोजित हुई द्वितीय हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता

Edited By:  |
Second Horse Riding Competition was organized at Tata Steel Motorcycle Centre. Second Horse Riding Competition was organized at Tata Steel Motorcycle Centre.

जमशेदपुर : टाटा स्टील के हॉर्स राइडिंग सेंटर में सोनारी सर्किट हाउस क्षेत्र में द्वितीय हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के साथ-साथ रांची के राइडर्स ने भी भाग लिया और अपनी शानदार हॉर्स राइडिंग की कला का प्रदर्शन किया।

आयोजन में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, पूर्व एमडी जे. जे. ईरानी और सेंटर के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इन प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस प्रतियोगिता के महत्व को और भी बढ़ा दिया, जो खेलों को बढ़ावा देने और ज्यादा प्रतिभागियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

जमशेदपुर में हॉर्स राइडिंग का बढ़ता हुआ योगदान
1994 में स्थापित हुआ टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग सेंटर जमशेदपुर में इस खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है। शुरुआत में इस सेंटर में 10 से भी कम राइडर्स थे, लेकिन आज इसकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। पहले जहाँ यह खेल मुख्य रूप से लड़कों तक सीमित था, वहीं अब लड़कियां भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। वर्तमान में सेंटर में 40 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियां हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं।

प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी शामिल
इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 70 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर वर्ग के खिलाड़ी थे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मिसेज जे. जे. ईरानी और चाणक्य चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।

खेलों में भविष्य और रोजगार के अवसर
टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि जमशेदपुर में खेलों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करते हैं। चाणक्य चौधरी ने यह भी बताया कि जमशेदपुर के हॉर्स राइडिंग सेंटर के बच्चे अब नेशनल गेम्स में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं, जो कि एक सकारात्मक पहल है।

इस सफल आयोजन ने जमशेदपुर में हॉर्स राइडिंग की बढ़ती लोकप्रियता और इसके भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे परिणामों की संभावना को और भी मजबूती दी है।