स्कूल में लड़कियों का खींच रहा था फोटो : छेड़खानी करते मनचले की हुई धुनाई, किया गया पुलिस के हवाले

Edited By:  |
school mai larkiyo ka khich raha tha photo school mai larkiyo ka khich raha tha photo

सरायकेला:खबर है सरायकेला की जहांगम्हरिया टीचर ट्रेनिंग मोड़ पर एक मनचले की लोगों ने छात्र-छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पिटाई कर दी. बाद में लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति प्रत्येक दिन पास के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ छेड़खानी करता देखा जाता था. हरेक दिन की भांति आज भी वह अपनी इसी हरकत में लगा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ कर उससे पूछताछ करना चाहा इसके विरोध में उसने उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई कर दी एवं पुलिस के हवाले कर दिया है.