SBI में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन : ऊंची इमारतों में साल में दो बार फायर ड्रिल करना अनिवार्य है

Edited By:  |
sbi mock drill sbi mock drill

PATNA- स्टेट बैंक परिसर में फायर माक ड्रिल किया गया जिसमें स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय, स्थानीय अग्निशमन सेवा, पुलिस एवं चिकित्सा सेवा कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर शिव ओम दीक्षित, मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय पटना ने फायर माँक ड्रिल की सराहना करते हुए स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित किया और कहा कि माँक ड्रिल में सिखाई गई बातों को वे आत्मसात करें।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि नियमानुसार ऊंची इमारतों में साल में दो बार फायर ड्रिल करना अनिवार्य है जिसे भारतीय स्टेट बैंक नियमित रूप से कर रहा है। बैंक के अग्निशमन अधिकारी प्रवीन कुमार यादव ने इस ड्रिल का नेतृत्व किया एवं स्टाफ सदस्यों को इसका महत्व बताते हुए उन्हें तकनीकी जानकारी दी और अनुरोध किया कि ऐसी स्थिति में संयम से काम लें एवं सहयोग के लिए तत्पर रहें।

स्थानीय प्रधान कार्यालय में सायरन बजते ही, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली द्वारा स्टाफ सदस्यों को निर्देश दिया गया कि सभी लोग इमारत को तुरंत खाली कर सुरक्षित जगह पर एकत्रित हों। बैंक के फायर नियंत्रण कक्ष से स्थानीय अग्निशमन केंद्र को सूचित किया गया, तदुपरान्त कुछ ही समय में अग्निशमन दल अपने वाहन व अग्निशामक यंत्रों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। अग्निशमन कर्मियों ने “ब्रीदिंग अपरेटस” पहन कर इमारत के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं उन्होंने “हाइड्रोलिक लैडर” द्वारा बहुमंजली इमारत से रेस्क्यू करने की विधि का भी प्रदर्शन किया। इसके उपरांत उन्होंने कृत्रिम आग लगाकर विभिन्न उपकरणों से आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy