सावधान : CID एसपी ने लोगों से की अपील, बैंक खाता संबंधी किसी अननोन सूचना पर न करें विश्वास, बैंक से करें संपर्क
Edited By:
|
Updated :23 Feb, 2023, 06:24 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखंड में साइबर अपराधी तरह तरह की तरकीब अपना कर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ा रहा है. कभी किसी के फोन पर बैंक खाता बंद होने का मैसेज भेज कर उन्हें KYC अपलोड करने के झांसे में लेकर बैंक खाता से पैसा उड़ाया करते थे. ऐसे ही एक मामले का CID ने उद्भेदन किया है.
इस मामले का उद्भेदन करते हुए CID एसपी एस कार्तिक ने बताया कि ऐसे लोगों के झांसे में ना आएं. किसी तरह का कोई मैसेज आता है तो अपने बैंक में जाकर उसका पता लगा लें. उसके बाद ही किसी मैसेज पर आए लिंक को ओपन करें.