BIHAR NEWS : पटना नगर निगम द्वारा मरीन ड्राइव पर बने दुकानों के आवंटन में फर्जीवाड़े की आशंका
पटना: राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर पटना नगर निगम द्वारा बनाए गए स्थाई दुकानों को लेकर बड़ी अपडेट है. दुकानों के आवंटन को लेकर फर्जीवाड़े की आशंका जताई जा रही है.
ऐसे में पटना नगर निगम ने कशिश न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया है कि फिलहाल दुकानों का अलॉटमेंट नहीं किया जा रहा है. अलॉटमेंट की प्रक्रिया अंडर प्रोसेस है और नगर निगम ने आम लोगों से यह अपील की है कि वह ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें जो दुकानों के अलॉटमेंट का प्रलोभन देने की कोशिश करते हैं. पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम की कई योजनाओं से जुड़ी अहम जानकारी दी
उन्होंने बताया कि पटना में नाला उड़ाही, बिजली, सफाई या राजस्व से जुड़ी किसी भी समस्या से अगर परेशानी हो रही है तो आम लोग पटना नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि नाला उड़ाही को लेकर नगर निगम बेहद संवेदनशील हैं और उड़ाही के 24 घंटे के अंदर सड़क से गाद को हटाने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा अलग-अलग इलाकों से पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिनकी विशेष जांच कराई जा रही है. नगर निगम की जलापूर्ति शाखा सभी वार्डो से पानी के सैंपल ले रही है.
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस सैंपल की जांच के दौरान खासतौर से टीडीएस के लेवल को देखा जा रहा है और कुछ सैंपल PHED के लैब में भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इसका उद्देश्य पटना के लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराना है.
उन्होंने बताया कि पटना में स्थाई और जर्मन हैंगर के अलावा ठंड को देखते हुए पांच अस्थाई रैन बसेरा कार्यरत है. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जाएगी
इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा ने यह भी बताया कि पटना नगर निगम की ओर से तीन शिफ्ट में सड़कों की सफाई ऑपरेशनल तौर पर की जा रही है.
सभी38सुपरवाइजर से हर रात वीडियो कॉल के जरिए सफाई से जुड़ी रिपोर्ट ली जा रही
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पटना जंक्शन के इलाके को साफ सुथरा रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसके साथ ही पाल होटल के समीप से ऑटो पार्किंग हटाए जाने के बाद वहां पार्क को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
उन्होंने विशेष तौर पर अपील की है कि पटना के मरीन ड्राइव पर बनाए गए दुकानों को लेकर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा दुकान अलॉटमेंट करवाने की बात कही जाती है तो आम लोग इससे सावधान रहें.
क्योंकि अलॉटमेंट की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है. जब प्रक्रिया शुरू होगी तो नगर निगम द्वारा इसकी जानकारी सार्वजनिक जरूर की जाएगी.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---





