काशी के सौरव रंजन ने कर दिया कमाल : UAE की इंडोर क्रिकेट नेशनल टीम में हुआ चयन, मास्टर वर्ल्ड सीरीज में दिखाएंगे दम
NEWS DESK :संयुक्त अरब अमीरात में कार्यरत सौरव रंजन का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इनडोर क्रिकेट नेशनल टीम में हुआ है। 45 वर्ष व ज्यादा श्रेणी वाली यह टीम 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कोलंबो, श्रीलंका में इंडोर क्रिकेट मास्टर वर्ल्ड सीरीज में भाग लेगी।
प्रो. राजीव रंजन और मधुरंजन सिंह के बेटे सौरव रंजन मूलत: काशी के रहने वाले हैं। वे पिछले 11 सालों से विदेश में कार्यरत हैं। अफ्रीका में केन्या प्रवास के दौरान इन्होंने केन्या पर्वत पर चढ़ाई की थी। दुबई प्रवास के दौरान इन्होंने अपनी पत्नी के साथ किलिमंजारो पर्वत, जो दुनिया का उच्चतम शिखर है, वहां तिरंगा फहराया था।
Fintech startup में डायरेक्टर लेवल पर कार्यरत सौरव रंजन अपने व्यस्त जीवनशैली के बावजूद भारत में चुनावों के दौरान वोट डालने से नहीं कतराते । इन्होंने अपनी व्यस्तता को अपने बचपन के शौक क्रिकेट को आड़े नहीं आने दिया। कप्तान और खिलाडी के तौर पर कई कप और मेडल जीतने के बाद इन्हें अब यूएई की राष्ट्रीय टीम से खेलने का गौरव प्राप्त हुआ है।
बातचीत के दौरान सौरव रंजन ने कहा कि UAE मास्टर टीम में चयन होना मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है। मैं भाग्यशाली हूं कि 45 साल की उम्र में भी प्रभु के आशीर्वाद और सभी की शुभकामनाओं से मुझे यह अवसर मिला। आपके माध्यम से मैं आपके पाठकों को यह संदेश देना चाहूंगा कि अगर फिटनेस और खानपान पर पूरा ध्यान रहे तो हम सब लंबी उम्र तक सक्रिय रहते हुए काम के अलावा भी कई सारी मंजिलों को पा सकते हैं।