सरसों के खेत से शराब की खेप बरामद : बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता, तस्कर फरार

Edited By:  |
Reported By:
sarsopn ke khet se sharab ki khep baramad sarsopn ke khet se sharab ki khep baramad

बेगूसराय : बिहार में शराब तस्कर शराब छुपाने के लिए अक्सर नए- नए तरीके निकालते रहते हैं लेकिन पुलिस भी उनके पीछे पड़ गयी है। खबर है बेगूसराय से जहां एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने सरसों के खेत से करीब 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है।

शराब तस्करों के द्वारा नए साल के जश्न के लिए शराब की खेप को सरसों के खेत में छुपा कर रखी गई थी। पुलिस के कड़े नियमों और कानूनों को फॉलो करने के बाद भी शराब तस्कर किसी न किसी बहाने से राज्य में शराब ले ही आ रहे हैं।

जिले की एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने सरसों के खेत से करीब 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। सूचना मिली थी रतनपुर थाना इलाके के डुमरी गांव में सरसों के खेत में नए साल के जश्न के लिए शराब की खेप छुपा कर रखी गई है।

मौके पर पहुंची सिंघौल थाना और रतनपुर थाना की पुलिस ने आसपास के खेतों की की भी जांच की है। जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीँ ASI संजय मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सरसों के खेत में छापेमारी की गई है जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया गया है।


Copy