'सरकार दे कफन या पेंशन' ! : स्वतंत्रता सेनानी को नहीं मिल रही कोई राहत, लगा रहे कार्यालयों का चक्कर

Edited By:  |
sarkaar de kafan ya pension sarkaar de kafan ya pension

नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां एक स्वतंत्रता सेनानी ने पेंशन ना मिलने की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक की है लेकिन उसके बाद भी उन्हें कोई सहायता अब तक नहीं मिल पाई है। जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया उसकी सुध-बुध लेने वाला अब कहीं कोई नहीं।

मामला नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम महरावां निवासी स्वतंत्रता सेनानी प्यारे लाल कुशवाहा ने कई बार जिले के DM के पास आवेदन दिया लेकिन अब तक इसका कोई फायदा नहीं मिल पाया है। स्वतंत्रता सेनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक इस मामले में गुहार लगाई है लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं मिला।

वहीँ स्वतंत्रता सेनानी प्यारे लाल कुशवाहा ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर राजनीति करके सत्ता के शीर्ष पर पहुंच चुके राजनेता अपने लिए तो मासिक सैलरी और पेंशन की राशि मे बेतहाशा वृद्धि कर दे रहे हैं लेकिन जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सबकुछ न्योछावर कर देने वाले को सरकार भूल गई है। उन्होंने कहा कि लगातार DM आवास का चक्कर लगा लगा कर वो अब इस सिस्टम से हार गए हैं। अब उनकी सरकार से मांग है कि सरकार उन्हें कफन दे या पेंशन।

सन्नी भगत की रिपोर्ट