सरायकेला पुलिस की कार्रवाई : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, विशेष छापेमारी दल ने दबोचा

Edited By:  |
saraikela police ki karwai saraikela police ki karwai

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन टोला, इच्छापुर से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार युवक की पहचान अनिल सरदार उर्फ गोरे बताई जा रही है. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने प्रेस वार्ता करमामले का खुलासा किया है.

एसडीपीओ ने बताया किपुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उस क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार के साथ सक्रिय है. सूचना की पुष्टि के बाद आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की संलिप्तता पूर्व के आपराधिक मामलों से भी जुड़ी पाई गई है. उसके विरुद्ध पहले भी आरआईटी थाना में कई मामले दर्ज हैं.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे एवं लकड़ी से निर्मित देसी कट्टा, दो जीपीएस सिस्टम और दो डेटोनेटर बॉक्स भी बरामद किए हैं. सभी सामान जब्त कर आगे की जांच की जा रही है.