सरायकेला में रेलवे ट्रैक पर दिखा हाथी : हादसे की आशंका, वन विभाग ने रेलवे को पत्र लिख इस रूट में धीमी गति से ट्रेनों को चलाने का किया आग्रह

Edited By:  |
saraikela mai railway track per dikha hathi saraikela mai railway track per dikha hathi

सरायकेला : जिले में हाथियों के झुंड द्वारा रेलवे ट्रैक पार करते देखा गया है. इससे एक बड़ा हादसा होने की संभावना है.

बता दें कि चांडिल में रेलवे ट्रैक के किनारे जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. रेलवे पटरी पर हाथी विचरण कर रहे हैं. 13 हाथियों का झुंड एक साथ रेलवे ट्रैक पार करते नजर आये. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बताया जा रहा है कि कई दिनों से चांडिल और ईचागढ़ क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर हाथियों का झुंड दिख रहा है.कई बार ट्रेनों को रोका जा रहा है.वन विभाग ने रेलवे विभाग को पत्र लिखकर इस रूट में चलने वाली ट्रेनों को धीमी गति से चलाने का आग्रह किया है.वन विभाग केDFOने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.हाथियों के झुंड को भागने का प्रयास किया जा रहा है. यहचांडिल थाना क्षेत्र का मामला है.

आपको बता दें कि इससे पहले जिले में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था और कई घंटों तक रेल परिचालन बंद रहा था.

रेलवे अधिकारियों ने हाथी को ट्रैक से हटाने के लिए तत्काल कदम उठाये थे और कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--