Jharkhand News : सांसद खेल महोत्सव का आगाज़, नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन
गिरिडीह:-गिरिडीह में रविवार शाम सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गरिमामय माहौल में किया गया। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उनके साथ मंच पर डीसी रामनिवास यादव, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, प्रो. बिनीता कुमारी, नवीन सिन्हा, विनय कुमार सिंह, कंपू यादव, चुन्नू कांत, संतोष तिवारी समेत अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद व अन्य अतिथियों का पारंपरिक ढंग से गर्मजोशीपूर्ण स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को और भी आकर्षक बनाने के लिए बाहर से आए कलाकारों ने मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन मैच रॉयल और टॉप कॉन टीमों के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो अगले तीन दिनों तक रोमांचक मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।

इस मौके पर सांसद और उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ और सक्रिय मस्तिष्क के लिए जीवन में खेलों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए, ताकि शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से संतुलन बना रहे।
गिरिडीह से नफीस अजहर की रिपोर्ट





