बक्सर में सनसनी : एक अज्ञात महिला का मिला शव

Edited By:  |
Dead body of an unknown woman found Dead body of an unknown woman found

बक्सर:- जिले के राजपुर थाना इलाके में एक महिला की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गया है...

बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत ओड़वार महादेवपुर मौजा के बीच एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह खेत घूमने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में लगा धान का फसल रौंदा पड़ा हुआ है. आसपास देखा तो एक जगह पर पुआल का ढेर था. जिसे हटाने पर उसके अंदर एक महिला पड़ी मिली.

ग्रामीणों के बीच शव मिलने की चर्चा होते ही कुछ ही देर में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना पुलिस पदाधिकारी गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं. अभी तक इस महिला की पहचान नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि देखने से ऐसा अनुमान लग रहा है कि इस महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से यहां लाकर फेंक दिया गया है.

घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह यादव ने इस घटना पर गहरी दु:ख संवेदना व्यक्त करते हुए इसकी पहचान करने के लिए ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई है. ग्रामीणों के अनुसार इस महिला की उम्र लगभग 48 से 50 वर्ष है. इसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से यहां लाकर फेंका गया है.जांच के लिए एसएफएल टीम को बुलाया गया है.वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद इसका खुलासा होगा कि आखिर हत्या किसने किया है. इसकी पहचान के लिए नजदीकी थाना में भी फोटो भेज दी गई है.

बक्सर से बबलू उपाध्यायकीरिपोर्ट