Bihar News : बिहटा के ESIC में दूसरे दिन भी ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित, मुख्य गेट को बंद कर डॉक्टर ने शुरू किया अपना आंदोलन, मुख्य गेट पर ही खड़े है कई मरीज

Edited By:  |
OPD service completely disrupted in Bihta's ESIC for the second day, doctors started their agitation by closing the main gate, many patients are stand OPD service completely disrupted in Bihta's ESIC for the second day, doctors started their agitation by closing the main gate, many patients are stand

पटना:-पटना जिले के बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आज दूसरे दिन भी ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित है जिसके कारण मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।

हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर ने आज तो अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर दिया और मरीजों को अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।


सभी ओपीडी सेवा बाधित कर दी गई है हालांकि इमरजेंसी सेवा डॉक्टर के तरफ से लिया जा रहा है,लेकिन ओपीडी सेवा बाधित होने के कारण आसपास के गांव और जिलों से आए मरीज काफी परेशान है। उनके परिजन भी अस्पताल के मुख्य गेट पर बैठे हुए हैं और इलाज के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं जिसके बाद मुख्य गेट पर हंगामा शुरू हो गया।


हंगामा की सूचना मिलने के बाद में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन डॉक्टर मान्य को तैयार नहीं है। परिजन ने लगाया डॉक्टरों के ऊपर कई आरोप अभद्र भाषा के साथ साथ रंगदारी के बात भी सुनने को मिला ये परिजन को कहना है।

बिहटा से राकेश कुमार कि रिपोर्ट