Bihar News : ओवर टेक कर जल्दी बिहार यूपी बॉर्डर क्रॉस के चक्कर में सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत

Edited By:  |
Truck driver tragically dies in road accident while overtaking and hurrying towards Bihar UP border cross Truck driver tragically dies in road accident while overtaking and hurrying towards Bihar UP border cross

बक्सर:- घने कुहरे और तेज रफ़्तार ओवर टेक कर जल्दी बिहार यूपी बॉर्डर क्रॉस के चक्कर में सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, खलासी गंभीर इलाज के लिए अस्पताल भेजा पुलिस ने शुरू की जांच ......


जानिए क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय राजमार्ग-922पर मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली लड़ाई मैदान गेट के समीप सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ।


औद्योगिक थाना112की टीम ने बताया कि पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने आगे चल रही बालू लदी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे वाली ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। केबिन में फंसे चालक और खलासी को स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।


दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी जगदीश भेल, पिता छावा लाल भेल के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल खलासी का इलाज अस्पताल में जारी है।


पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


बक्सरसेबबलू उपाध्याय की रिपोर्ट