सांसद मनोज झा का भाजपा पर तीखा वार : कहा-आज PM कर्पूरी ग्राम में किया सभा, उन्हें याद होना चाहिए, कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराने में उनके पुरखों का ही था हाथ
पटना: राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है.दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई तीखे सवाल उठाए.
मनोज झा ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्पूरी ग्राम में सभा किया.लेकिन उन्हें याद दिला दीजिए कि कर्पूरी ठाकुर जी की सरकार गिराने में उनके पुरखों का ही हाथ था.कर्पूरी जी पर अशोक भैया टिप्पणी करने वालों के भी वही पुरखे थे."उन्होंनेप्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि—"जो नजरे इनायत गुजरात के लिए हैं,वो बिहार के लिए क्यों नहीं?ट्रेनें बिहार से चलती हैं,लेकिन पूंजी गुजरात में पहुंच जाती है."
सांसद मनोज झा ने यूपी के भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा मिथिला में‘पाग’ (परंपरागत सम्मान चिह्न ) का अपमान किए जाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मनोज झा बोले "जब मैंने वह तस्वीर देखी,तो मेरा दिल दुख गया.पाग हमेशा व्यक्ति से बड़ा होता है,और'पाग'सम्मान का प्रतीक है.किसी को खुद को भगवान से बड़ा बताना अहंकार का परिचायक है.मुझे विश्वास है,मिथिलांचल के लोग अपने सम्मान की रक्षा करेंगे."
गौरतलब है कि पिछले दिनों दरभंगा केअलीनगर क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनमें यूपीके बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की पहचान और गौरव का प्रतीक‘पाग’कोमंच से फेंक दिया. दरअसलकार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक रूप से पाग पहनाकर स्वागत किया जा रहा था. तभी विधायक ने पाग को उठाते हुए कहा“ये पाग क्या है?”तब वहां मौजूद लोगोंनेकहा“यह मिथिला का सम्मान है,”तो उन्होंने पाग फेंकते हुए कहा-“नहीं,ये मिथिला का सम्मान नहीं... मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं.”विधायक के इस बयान और व्यवहार से मंच व मैदान दोनों में मौजूद कार्यकर्ता व स्थानीय लोग नाराज़ होगये. लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति और अस्मिता का अपमान बताया है. राजनीतिक विश्लेषकों काभीमानना है कि यह विवाद दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है.
मनोज झा ने आखिर में कहा—"थोड़ा इंतज़ार कर लीजिए,सत्ता पक्ष के लोगों को जल्द समझ आ जाएगा कि समाज की सच्ची चिंता किसे है.अगर वाकई चिंता होती,तो गिरिराज सिंह आज कैबिनेट मंत्री नहीं होते."
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--





