संविधान दिवस पर सभी ने ली शपथ : चांडिल अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस पर इसके महत्व पर हुई चर्चा

Edited By:  |
samvidhan diwas per sabhi ne li shapath  samvidhan diwas per sabhi ne li shapath

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में आज संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एस0एन0सिन्हा एडिशनल डिस्टिक सेशन जज,रवि प्रकाश तिवारीA.C.G.M cum secretary S.D.L.C/C,चांडिल बार अधिवक्ता एसोशियन के सभी अधिवक्ता एवं पुलिस उपस्थित थे. सभी ने संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण लिया.

इस अवसर पर एस0एन0सिन्हा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज ने कहा कि 26/11/1949 को भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया. फिर 26/01/1950 में संविधान लागू हुआ. पहले इसको लो के रूप में मनाया जाता था. 2015 से संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य संविधान और डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के महत्व के बारे में जागरूकता लाना है. संविधान भारत सरकार के लिखित सिद्धांत ओर मिसालों का एक समूह है. यह सरकार और देश के नागरिकों के मौलिक,राजनैतिक सिद्धांत,प्रक्रियाओं,अधिकारों,निर्देशक सिद्धांत प्रतिबंधों और कर्तव्यों को तय करता है.