समस्तीपुर में बैंक लूट से सनसनी : ग्राहक बनकर बैंक में घुसे बदमाश, एक महीने में तीसरी घटना
समस्तीपुर : बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बैंक से 11 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। वहीँ बताया जा रहा है कि एक महीने के अंदर ये दूसरी घटना है जब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से लूट हुई है।
मामला जिले के पूसा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां महमदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सुबह हथियार बंद अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। हथियार के साथ बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर घुसे थे। इसके बाद करीब 11 लाख रुपये लूटकर चलते बने। सूचना मिलते ही मौके पर SP विनय तिवारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए । बैंक के अंदर और बाहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
वहीँ एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण बैंक की शाखा को अपराधियों ने निशाना बनाया है। जानकारी मिल रही है कि अपराधी 4 की संख्या में थे। एक महीने में तीनों ग्रामीण बैंक में हुई लूट के लिए एसआईटी गठित की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीनों घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है।
Q खान की रिपोर्ट