समाधान यात्रा पहुंची सहरसा : CM नीतीश ले रहे योजनाओं का जायजा, जीविका दीदीयों से करेंगे संवाद

Edited By:  |
samadhan yatra pahuchi saharsa samadhan yatra pahuchi saharsa

सहरसा : बिहार के CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा गुरुवार को सहरसा पहुंची है। इस दौरान CM कहरा प्रखंड के बल्हापट्टी पंचायत में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान CM विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे और मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वहीँ CM के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोर्ड पर है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी 14 वीं यात्रा पर निकले हैं। सीएम के इस यात्रा का नाम समाधान यात्रा रखा गया है। नीतीश कुमार अपने इस यात्रा में राज्य के उन जिलों की यात्रा कर रहे हैं जहां इससे पहले की यात्रा में वह शामिल नहीं हो पाए हैं। नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान बलहापट्टी ग्राम कचहरी पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार बलहापट्टी पंचायत भवन के आगे स्थित तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत बत्तख पालन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इसे जीविका के निधि ग्राम संगठन ग्रुप को सौंपा जाएगा। जीविका दीदियों को बत्तख पालन योजना से जुड़ने की सौगात मिलेगी।


Copy