Jharkhand News : साहिबगंज में हाइवा ने शख्स को मारी टक्कर, गंभीर रूप से जख्मी, हत्या की साजिश का आरोप
साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज के रहने वाले भोला चौधरी अपने निजी काम से बोरियों गए हुए थे। वापस आने के क्रम में बांजी के समीप घाटी के पास एक हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया. घंटों तड़पते रहे पुलिस नहीं आई.आखीरकार पब्लिक ने उसे उठाकर साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं घायल व्यक्ति अपना नाम भोला चौधरी पिता- रामकरण चौधरी बताया. मीडिया से बातें करते हुए घायल व्यक्ति भोला चौधरी ने बताया के मेरी पत्नी साहिबगंज सदर अस्पताल में बीमार थी. उसे उसकी जरूरत थी और इलाज के लिए मैं पैसा लाने के लिए गया था. पैसा लेकर लौटने के समय घाटी के बिच में पीछे से आकर एक हाईवा ट्रक ने मुझे टक्कर मार कर गिरा कर घायल कर दिया. बताया कि मामला जमीन विवाद से है. मुझे मार कर मेरी जमीन पर अपना कब्जा करना चाहता है. इसमें बड़े-बड़े लोगों का हाथ है जिसके कारण मेरा कोई नहीं सुनता है। मुझ पर जानलेवा हमला करवाया गया है। बताया कि जब मैं बुरी तरह घायल हो गया तो कुछ लोग उतरकर मुझे देखने आए कि मैं मर गया हूं या जींदा हूं. उन लोगों की लगा कि मैं मर गया हूं जिसके बाद वह लोग वहां से भाग खड़े हुए. घायल व्यक्ति से हमलावर का नाम पूछा तो कहां की मैं पुलिस को ही बताऊंगा क्योंकि उससे मेरे और मेरे परिवार को जान को खतरा है। अगर मैं बता दिया वह मेरे पूरे परिवार को जान से मार देगा उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और न्याय की बात कही है। घायल व्यक्ति ने बताया मैं सबको पहचानता हूं।