साहेबगंज में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत : खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी में जिले की बालिकाओं ने मारी बाजी, मिला दो गोल्ड
साहेबगंज : खेलो झारखंड अन्तर्गत 03 से 06 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय एस.जी.एफ. आई.कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई. हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम ,मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स,रांची में संपन्न हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में साहेबगंज जिले की अंडर-14 एवं अंडर-19 की टीम द्वारा इतिहास रचते हुए जीत दर्ज कर चैंपियन के साहेबगंज पहुंचने पर आज भव्य स्वागत किया गया.
अंडर 14 वर्ष बालिका में पोखरिया एस.ओ.ई.विद्यालय हुआ विजयी
बालिका वर्ग अंडर 19 वर्ष में +2 कोदरजन्ना उच्च विद्यालय ने जीता फाइनल
प्रतियोगिता में जीत कर लौटी जिले की दोनों विजयी टीम के बस द्वारा साहेबगंज लौटने पर नेता जी सुभाषचंद्र बोस चौक पर बालिकाओं को फूलमाला पहनाकर व बुके देकर,बैंड बाजा,डीजे धुन के साथ जोरदार स्वागत किया गया. फिर विजय जुलूस में शामिल जीतकर लौटी कबड्डी टीम के खिलाड़ियों पर पुष्प वर्षा के साथ, बैंड बाजा एवं डीजे की धुन पर नाचते गाते शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक तक गया.
इस अवसर पर डीईओ दुर्गा नंद झा,डीएसई राजेश पासवान, ज़िला शिक्षा परियोजना के ए.पी.ओ मनोज कुमार,ए.डी.पी.ओ आशीष कुमार,ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,कबड्डी सचिव मनोज कुमार,पोखरिया स्कूलकी प्रधानाध्यापिका सुमना राय, शिक्षक मनोहर शर्मा,खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद,खेल शिक्षक बिरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, निमाई चौधरी,ज्योति लिंडा टीम मैनेजर सोनेलाल मंडल के साथ-साथ शहरवासी भी उपस्थित रहे.