साहेबगंज में बड़ा हादसा : 2 मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोकोपायलट की मौत, 4 घायल

Edited By:  |
sahebganj mai bada hadsa sahebganj mai bada hadsa

साहेबगंज: इस वक्त की बड़ी खबर साहेबगंज से है जहांजिले के बरहेट थाना क्षेत्र में फरक्का–ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर खड़ी खाली मालगाड़ी में ललमटिया की ओर जा रही कोयला लदी थ्रूपास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे खाली मालगाड़ी में आग लग गई. हादसे में खाली मालगाड़ी के 2 लोकोपायलट की झुलसने से मौत हो गई. वहीं कोयला लदे मालगाड़ी के 4 कर्मी घायल हो गये.

जानकारी के अनुसार साहेबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र में फरक्का–ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. फरक्का से आ रही एक खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी. इसी दौरान ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदी थ्रूपास मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के बाद मालगाड़ी में आग लग गई. हादसे में खाली मालगाड़ी के 2 लोको पायलट की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं हादसे में 4 से 5 रेलकर्मी घायल हो गए. सभी घायल रेलकर्मियों का इलाज वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है. यह घटना अहले सुबह करीब 3.30 बजे हुई है. घटना के बाद प्रशासन की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. अधिकारी घटना के सभी पहलुओं को जोड़कर जांच कर रहे हैं.

घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. दो मालगाड़ी की टक्कर होने के बाद उसमें आग लग गई थी. जिसमें लोको पायलट झुलस गये और उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में गंभीर रुप से घायल लोगों को मालदा रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. मृतक ड्राइवर 35 वर्षीय अंबुज महतो बोकारो के सेक्टर 9 के रहने वाले थे.

साहेबगंज से सन्नी सिंह की रिपोर्ट—