DC ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक : सदर अस्पताल को मिलेगा अल्ट्रासाउंड व एक्स रे मशीन
धनबाद:- धनबाद उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीसी ने कहा कि जनवरी माह के अंत तक टीकाकरण खसरा रूबला उन्मूलन, संस्थागत प्रसव, एंटी नेटल चेकअप सहित अन्य योजनाओं का लक्ष्य हासिल कर लिया जाए।
टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं दो महीने में सदर अस्पताल में लगेगा सोनोग्राफी मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन इसके साथ ही दावों की किल्लत होगी दूर डीसी ने दिया निर्देश।वही डीसी ने कहा कि सारे संसाधनों के बाद भी इम्यूनाइजेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त नहीं करना लापरवाही है। लक्ष्य हासिल करने में जो भी अवरोध डालेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके दोषी को चिन्हित करें। जो अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं है उसे तत्काल सेवा से बर्खास्त करें। उन्होंने डीपीएम को प्रतिदिन सेशन साइट की समीक्षा करने तथा छुटे हुए बच्चों के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया।