सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने की चुनावी सभा : डुमरी उपचुनाव में आमलोगों से की पार्टी प्रत्याशी मोबिन रिज़वी के पक्ष में वोट देने की अपील
Edited By:
|
Updated :30 Aug, 2023, 03:25 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रही है. आज AIMIM प्रमुख सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के प्रत्याशी मोबिन रिज़वी के पक्ष में गिरिडीह में चुनावी सभा की है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी डुमरी केबी हाईस्कूल मैदान में आम लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की है.
सांसद ओवैसी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे हैं. ओवैसी ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के भेड़िया वाले बयान पर कहा कि टोपी पहनने वाले और दाढ़ी रखने वाले मुसलमान और एआईएमआइएम पार्टी के मुसलमान अगर भेड़िया हैं तो जो मुसलमान जेएमएम में शामिल है वो क्या है. इसका जवाब दे सुदीव्य सोनू. AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम जनता से अपने प्रत्याशी मोबिन रिजवी को 5 सितंबर को मतदान कर साथ देने की अपील की है.