BREAKING : बिहार में चलती ट्रेन में हुआ अपहरण, कोशी एक्सप्रेस से ग्रामीण विकास पदाधिकारी किडनैप, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
Rural development officer kidnapped from moving train in Bihar Rural development officer kidnapped from moving train in Bihar

PATNA :बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार का अपहरण कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बड़ी बात ये है कि बिहार में चलती ट्रेन में किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद से रेल प्रशासन भी हैरान-परेशान है।

ग्रामीण विकास पदाधिकारी की किडनैपिंग

बताया जा रहा है कि BPSC से नवचयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया है। वे कोशी एक्सप्रेस से बरौनी से गया अपने पद पर योगदान देने के लिए जा रहे थे, तभी खुसरुपुर के पास अपराधियों ने उन्हें किडनैप कर लिया।

अबतक नहीं मिला दीपक का सुराग

इस संबंध में फोन पर ही उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों को सूचित किए जाने के बाद से ही उनका मोबाइल फोन स्विचऑफ है। वहीं, परेशान परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी खुसरुपुर जीआरपी को दी है लेकिन अभी तक दीपक का कोई सुराग नहीं मिला है।