BIG BREAKING : रुपौली विधायक शंकर सिंह ने CM नीतीश में जताया भरोसा, बताया विकास पुरुष, JDU को समर्थन देते हुए कह दी बड़ी बात
Edited By:
|
Updated :21 Jul, 2024, 12:25 PM(IST)
Reported By:
PURNIA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर है कि पूर्णिया के रुपौली से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अपना भरोसा जताया है और जेडीयू को समर्थन दिया है।
'CM नीतीश हैं विकास पुरुष'
रूपौली के नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह ने नीतीश कुमार में अपनी आस्था जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और उनके नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। बिहार में काफी तेज गति से विकास हो रहा है, ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही कमाल है लिहाजा वे जनता दल यूनाइटेड का अपना समर्थन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के कलाधर मंडल को मात दी थी। वहीं, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे नंबर रही थीं।