नवादा के स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही : परिजन शव ठेला पर ले जाने को हुए मजबूर
नवादा:-बिहार के नवादा से फिर एक खबर निकल कर आयी है,जो स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है। जिला गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक शर्मनाक और संवेदनहीन घटना सामने आई है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है, वहीं मानवता को भी शर्मसार कर रहा है। अस्पताल में शव वाहन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण एक मृत व्यक्ति के शव को उसके परिजन ठेला पर रखकर घर ले जाने को मजबूर हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर बाजार निवासी30वर्षीय अखिलेश पंडित की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उन्हें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। मजबूरी में परिजनों ने शव को ठेला पर रखकर अस्पताल से घर तक ले जाया।

इस हृदय विदारक दृश्य को देख स्थानीय लोग हतप्रभरहे और लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा एंबुलेंस और स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। एक मृतक के शव को सम्मानपूर्वक घर पहुंचाने तक की व्यवस्था न होना स्वास्थ्य तंत्र की गंभीर विफलता है।

घटना के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की पीड़ा न झेलनी पड़े।

बता दें कि इसके पूर्व भी जिले के अकबरपुर अस्पताल में भी शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं उपलब्धहोने पर अस्पताल के स्ट्रेचरपर घसीटते हुए अस्पताल से अपने घर ले गए थे,जिसके बाद सिविल सर्जन की आंख खुली और विभागीय कार्रवाई की गयी।

"जिले में दो शव वाहन उपलब्ध है, जिसे टोलफ्री नंबर102 पर कॉल कर मंगवा सकते हैं,अस्पताल के चिकित्सक भी मृतक के परिजन को उपलब्ध करा सकते हैं। हमने चिकित्सा प्रभारी डॉ॰ रवींद्र प्रसाद से बात किया,जिसमें उन्होंने कहा कि हमने परिजन को शव वाहन उपलब्घ करा देने को कहा,लेकिन वे पास में घर होने की बात कहकर ठेले पर हीं शव लेकर चले गए। हम इसको लेकर विभागीय लोगों से जानकारी लेंगे जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी" -
नवादासेदिनेश कुमार की रिपोर्ट





