JHARKHAND NEWS : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत के बाद झारखंड के खिलाड़ियों ने सीएम हेमन्त सोरेन से की मुलाकात
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2025में चैंपियन बनी झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों तथा सपोर्ट स्टाफ्स को बधाई और शुभकामनाएं दी.
सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने पहली बार खिताब जीतकर राज्य के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद झारखंड की विजेता टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को राज्य के लिए गौरवपूर्ण बताया है.
वहीं राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. यह जीत न केवल वर्तमान खिलाड़ियों के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देती रहेगी.





