Bihar : महाशिवरात्रि पर महावीर मन्दिर में होगा रुद्राभिषेक, फूलों से हुई आकर्षक सजावट, रंगीन रौशनी से जगमग हुए तीनों गुंबद
PATNA :बुधवार को महाशिवरात्रि को लेकर महावीर मन्दिर में आकर्षक सजावट की गयी है। मन्दिर में अवस्थित तीनों शिवलिंग और शिवालयों को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। महावीर मन्दिर के तीनों गुंबद रंगीन रौशनी से जगमगा रहे हैं। महावीर मन्दिर के मन्दिर अधीक्षक के सुधाकरन ने बताया कि महाशिवरात्रि पर महावीर मन्दिर में पारंपरिक रूप से आकर्षक सजावट किया जाता है।
तीनों शिवलिंग पर भक्तों द्वारा पूर्व बुकिंग के आधार पर रुद्राभिषेक किया जाता है। इस बार महावीर मन्दिर के तीनों शिवलिंग को मिलाकर कुल 46 रुद्राभिषेक होंगे। महावीर मन्दिर के ऊपरी तल पर स्थित शीशाबंद शिवलिंग पर सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक कुल 17 स्लॉट में रुद्राभिषेक होगा। जबकि भूतल स्थित प्राचीन शिवलिंग पर भी इसी अवधि में 17 भक्तों द्वारा अपने स्वजनों के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा।
महावीर मन्दिर के मुख्य गर्भगृह के समीप स्थित शिवलिंग पर सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कुल 12 स्लाॅट में भक्तजनों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा। यहां सुबह 5 बजे से 10 बजे तक आम भक्तजन पंक्तिबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।इसके लिए कोई बुकिंग नहीं करानी होगी। महावीर मन्दिर के पुरोहित गण तीनों शिवलिंग पर भक्तों को रुद्राभिषेक कराएंगे।
के सुधाकरन ने बताया कि महावीर मन्दिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग होने के बाद पूजन सामग्री और पुरोहित महावीर मन्दिर की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन महावीर मन्दिर में रुद्राभिषेक कराने के लिए बुकिंग महाशिवरात्रि से 60 दिनों पूर्व प्रारंभ होती है। बुधवार को महावीर मन्दिर में 10 भक्तजनों द्वारा वृहत् सत्यनारायण कथा करायी जाएगी। इसके लिए भी पूजन सामग्री और पुरोहित महावीर मन्दिर की ओर से उपलब्ध कराया जाता है।