गोपालगंज पुलिस-STF की बड़ी कार्रवाई : 20 लाख रुपये कैश जब्त, बाइक सवार शख्स से हो रही पूछताछ
GOPALGANJ :बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 20 लाख रुपये कैश जब्त किया है. जब्त किए गये सभी 500 रुपये के नोटों के बंडल है.
500 रुपये के नोटों का बंडल जब्त
बताया जा रहा है कि गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र से ये कैश सीवान ले जाया जा रहा था, तभी मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी मोड़ के पास पुलिस और STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की और 500 रुपये के नोटों के बंडल को जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल अबतक पुलिस और चुनाव आयोग की टीम द्वारा पूछताछ में कैश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है। बताया जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से डिक्की में 20 लाख रुपये रखकर नोटों का बंडल सीवान ले जाया जा रहा था। पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करना था या फिर किसी बिजनेस में, इस बारे में अबतक खुलासा नहीं हो सका है।