बिहार से शुरू हुआ विरोध दिल्ली पहुंचा : RRB-NTPC मामले पर NSUI ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रेलमंत्री का फूंका पुंतला
Delhi:- RRB-NTPC मामले पर चल रहे छात्रों के आन्दोलन के मुद्दे पर आजकांग्रेस से जुड़ी छात्र संगठनNSUIने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया है.
इस कड़ी मेंदिल्ली मेंNSUIने ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.एनएसआईयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व मेंसैकड़ो कार्यकर्ताओं ने छात्रों पर हुई बर्बरता के खिलाफ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला फूंका
ये प्रदर्शनकारी रेल मंत्रालय की तरफ जा रहे थे जहां पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की, बैरिकेडिंग पार करने वाले छात्रों को पुलिस ने डिटेन कर लिया. इस दौरान नीरज कुंदन ने कहा कि छात्रों को पहले ही महामारी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है, इसपर सरकार को खास ध्यान देने की जरूरत थी पर सरकार लापरवाह रही, संबंधित छात्रों से बिना बातचीत करें नए नियम थोपे जा रहे है जिसका विरोध करने पर उन्हें बर्बरता से पीटा गया, CBT 2 Group D के एक लाख 40 हजार पद 2019 से खाली पड़े है, सरकार पहले तो परिक्षा नही करवाती, परीक्षा होती भी है पेपर लीक हो जाता है, पेपर लीक नही होता तो नजीते नही आते और नतीजे आ भी जाएं तो नियुक्ती नही मिलती, सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से विफल रही है.इसलिए वे लोग सड़क पर उतरे हैं.