BREAKING NEWS : रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने नवजात शिशु को बचाया
रांची:-कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची द्वारा ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरती जा रही है। जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट रांची में ड्यूटी पर तैनात शिफ्ट अधिकारी एएसआई अरुण कुमार एवं महिला कांस्टेबल राखी कुमारी द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर जीआरपी रांची के समीप ओवरब्रिज के नीचे एक लगभग 03 माह के नवजात शिशु बालक को लावारिस अवस्था में पाया गया।

घटना की सूचना तुरंत जीआरपी रांची को दी गई। महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने शिशु को सुरक्षित रूप से जीआरपी कार्यालय पहुंचाया जहां उसे संरक्षण में रखा गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की लेकिन शिशु के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति शिशु को लेकर जाते हुए दिखाई दिया।

हालांकि फुटेज में शिशु को रखने का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं था तथा उक्त व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। इसके आधार पर रेलवे स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक खोजबीन की गई लेकिन संबंधित व्यक्ति का पता नहीं चल सका। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के उपरांत शिशु बालक को जीआरपी रांची की उपस्थिति में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) रांची को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।






