RPF पोस्ट रांची में "सुरक्षा सम्मेलन" का आयोजन : डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट ने त्योहारों को लेकर दिये विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

Edited By:  |
rpf post ranchi mai "suraksh sammelan" ka aayojan rpf post ranchi mai "suraksh sammelan" ka aayojan

रांची: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रांची में 26.09.2025 को "सुरक्षा सम्मेलन" का आयोजन किया गया. रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पोस्ट रांची के सभी अधिकारी एवं बल के सदस्य उपस्थित रहे.

सम्मेलन के दौरान डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने सभी को आगामी दुर्गा पूजा एवं अन्य पर्वों के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रांची,नामकुम एवं टाटीसिलवे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच एवं तलाशी (Frisking)को गंभीरता से लिया जाए,ताकि कोई भी संदिग्ध या अवांछनीय तत्व रेलवे परिसर में प्रवेश न कर सके. इसके साथ ही,गाड़ियों में तैनात एस्कॉर्ट पार्टियों को निर्देशित किया गया कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और विशेष रूप से ट्रेन में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सजगता से कार्य करें. सम्मेलन में कमांडेंट पवन कुमार नेRPFसदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं एवं शिकायतों को भी ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बल का मनोबल ऊँचा बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के संवाद आवश्यक हैं,जिससे जवानों को अपने कार्य के प्रति और अधिक जागरूकता एवं प्रेरणा प्राप्तहोतीहै.

रांची से नैयर की रिपोर्ट --