BIHAR NEWS : पानी भरे गड्ढे में गिरने से युवक की मौत,क्षेत्र में मचा हड़कंप

Edited By:  |
A young man died after falling into a water-filled pit, causing panic in the area. A young man died after falling into a water-filled pit, causing panic in the area.

बेगूसराय:- बेगूसराय में उत्पाद थाना की पुलिस की छापेमारी के दौरान खदेड़ने से एक व्यक्ति पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने उत्पाद थाना पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया। पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद थाना बराबर डीहा गांव में छापेमारी के नाम पर लोगों को परेशान करती है। निर्दोष लोगों को भी पकड़ती है और जो रुपया देता है उसे छोड़ दिया जाता है और जो रुपया नहीं देता है, उसे महुआ शराब के साथ जेल भेजा जाता है। शुक्रवार की रात भी उत्पाद थाने की तीन गाड़ी से पुलिस डीहा गांव छापेमारी करने पहुंची थी और इस दौरान वह लोगों को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगा तभी भोज खाकर लौट रहे45 वर्षीय गणेश सदा समेत कई लोग भागने लगे ।


भागने के दौरान गणेश सदा सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। गणेश सदा के मौत के बाद उत्पाद थाना की पुलिस वहां से भाग गई। घटना के बाद शव को निकल गया और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पर बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, बखरी डीएसपी कुंदन कुमार और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया। स्थानीय लोग उत्पाद थाना की पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने और मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। घटना के कई घंटे बाद एसडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और मुआवजा के साथ कार्रवाई का भरोसा दिया इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। स्थानीय मुखिया ने बताया कि उत्पाद थाना की पुलिस लोगों को परेशान कर रही है इसकी शिकायत डीएसपी से भी की गई थी । गणेश सदा भोज खाकर लौट रहा था तभी पुलिस ने छापेमारी के दौरान के लोग भागने लगे तो गणेश सदा पानी भरी गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और उचित मुआवजा दिया जाए। इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि उत्पाद थाना की पुलिस छापेमारी करने के दौरान खदेड़ा था जिस वजह से वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया उनकी मौत हो गई है। घटना से लोगों में आक्रोश है। सरकारी मुआवजा दिया जाएगा और घटना की जानकारी डीएम एसपी को दी जाएगी और जांच कर जो भी इसमें दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।