BIHAR NEWS : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
Bhojpur Police takes major action regarding the upcoming Bihar Assembly Elections-2025 Bhojpur Police takes major action regarding the upcoming Bihar Assembly Elections-2025

भोजपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025के मद्देनज़र जिले में विभिन्न चेक पोस्टों पर निगरानी एवं सघन जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में भोजपुर जिले के गंगी स्थित चेक पोस्ट पर नियुक्त एसएसटी (SST) टीम द्वारा निगरानी के दौरान एक वाहन से50लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

एसएसटी टीम द्वारा यह कार्रवाई अपने निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के दौरान की गई। बरामद नकदी के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई हेतु आवश्यक जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी भोजपुर ने सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता के पालन हेतु सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

SST चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दीपक कुमार सिंह पिता - स्व.कमेन्द्र सिंह सा०-सकड्डी, थाना- कोईलवर जिला- भोजपुर के पास से50लाख रुपये बरामद किया गया। इस मामले में आयकर विभाग के द्वारा विधिवत जाँच की जा रही है।

आरा से विवेक कुमार सिंह का रिपोर्ट