BIHAR NEWS : देशभर में मनाया जा रहा धनतेरस का त्योहार ,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Edited By:  |
Dhanteras festival being celebrated across the country, tight security arrangements in place Dhanteras festival being celebrated across the country, tight security arrangements in place

पटना:- देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस पर्व पर राजधानी पटना के बाजारों में बढ़ती भीड़ और भारी खरीदारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।

पटना शहरी क्षेत्र में कुल149स्थानों पर मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि इस बार त्योहारों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। ऐसे में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व चुनावी माहौल में बाधा न डाल सके,इसके लिए निगरानी और चौकसी बढ़ा दी गई है।

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय किया गया है। ये टीमें बाजारों,पूजा स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त कर रही हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पटना पुलिस का कहना है कि धनतेरस और दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे निश्चिंत होकर त्योहार की खरीदारी करें,क्योंकि सुरक्षा के हर इंतजाम किए जा चुके हैं।