RPF ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान : नियम उल्लंघन करने के आरोप में 60 यात्री हुए डिटेन, सुसंगत धाराओं के तहत सभी को भेजा गया जेल

Edited By:  |
Reported By:
rpf ne chalaya vyapak cheking abhiyaan rpf ne chalaya vyapak cheking abhiyaan

लातेहार : धनबाद रेलमंडल के टोरी जंक्शन में रेल यात्री सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न पेसैंजर ट्रेनों में महिला बोगी,फुटबोर्ड एवं प्लेटफार्म में रेल पटरी क्रॉस करने के विरूद्ध चेकिंग के दौरान कुल60यात्रियों को नियम उल्लंघन करते डिटेन किया गया. सभी 60 यात्रियों को टोरीRPFथाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद सुसंगत धाराओं के तहत रेल न्यायालय डालटेनगंज भेजा गया.

चेकिंग अभियान को लेकर जानकारी देते हुए टोरी आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रेल यात्री सुरक्षा को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर व्यापक चेकिंग अभियान जारी है. उन्होंने रेलयात्रा करने वाले यात्रियों से अपील किया कि रेलवे नियम का पालन करते हुए यात्रा करें. साथ ही प्लेटफार्म में सदैव फुटओवर ब्रिज का उपयोग करें. इधर रेल पुलिस की कार्रवाई से नियम उल्लंघन करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा.


Copy