बोकारो पुलिस की मेहनत लाई रंग : लापता वैष्णवी हरियाणा के मानेसर से बरामद, प्रेम प्रसंग में थी फरार
बोकारो:जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरमा गांव से विगत 17 अप्रैल 2025 से लापता वैष्णवी कुमारी को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से बरामद कर लिया है. कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली है. बताते चले कि वैष्णवी कुमारी बीते कई महीनों से अचानकर लापताहो गई थी. पुलिस संबे समय से उसके तलाश में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में वैष्णवी कुमारी के बार में पता लगा कि वह उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले कृष्ण कुमार के साथ हरियाणा में रह रही थी.वैष्णवी का कृष्ण कुमार नाम के युवक के साथ वर्ष-2023 में चास कॉलेज में परीक्षा देने के दौरान मुलाकात हुई थी. इस दरमियान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई फिर कृष्ण कुमार ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया.
प्रेमी संग हरियाणा में थी युवती
इसके बाद कृष्ण कुमार नौकरी करने सऊदी चला गया था. दोनों के बीच अकसर फोन पर बातचीत होती रहती थी. जब वह दो साल बाद सऊदी से लौटा तो 17 अप्रैल 2025 कोवैष्णवी उसके साथ फरार हो गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, उसका पता नहीं चल पाया. परिजनों ने फिर थाना मामला दर्ज कराया. पुलिस ने 9 महीने के बाद वैष्णवी को बरामद किया है.वैष्णवी की मां ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. युवती ने रिश्ते को स्वीकार करने की बात कही है.
वहीं, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बच्चे घर से गायब हो रहे हैं और इस अपहरण बताकर परिजन परेशान रहते हैं. दोनों बालिक हैं इसलिए न्यायालय में वैष्णवी का बयान दर्ज करने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.
बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट





