रांची पुलिस की सराहनीय पहल : प्रशासन के संरक्षण में रहेंगे 12 सकुशल बरामद बच्चे, सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल

Edited By:  |
ranchi police ki sarahniye pahal ranchi police ki sarahniye pahal

रांची:रांची पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है. पुलिस द्वारा बरामद किए गए 12 सकुशल बच्चे फिलहाल जिला प्रशासन के संरक्षण में रहेंगे. जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का फैसला लिया है. यह जानकारी रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने की है. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई,भोजन,कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी सहित सभी ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.


बच्चों की होगी पूरी देखभाल

डीसी ने कहा कि बच्चों की देखभाल पूरी जिम्मेदारी के साथ की जाएगी. ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो सके. इसके साथ ही जिला प्रशासन बच्चों के परिजनों की तलाश में भी जुट गयी है. जैसे ही परिजनों का पता लग जाएगा,कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और प्रशासन की निगरानी में हैं.

रांची से नय्यर की रिपोर्ट