BIG NEWS : नितिन नवीन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

Edited By:  |
big news big news

दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके प्रस्तावक बने हैं.

नितिन नवीन के नामांकन प्रक्रिया के दौरान जेपी नड्डा और हरदीप सिंह पुरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, सांसद और अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे थे. इस मौके को संगठनात्मक एकता और पार्टी के पुरजोर समर्थन के रुप में प्रदर्शित किया गया है.

बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन ही एकमात्र उम्मीदवार होंगे. ऐसे में उनका निर्विरोध चुनाव जाना लगभग तय माना जा रहा है.

नामांकन के समय पार्टी के कई दिग्गज मौजूद रहे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है.