रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा : कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइकसवार 2 युवकों की मौत
रोहतास : बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां सासाराम-आरा पथ पर संझौली थाना अंतर्गत बैरी मठिया के पास कार की टक्कर से बाइकसवार 2 युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में ग्रामीण मंजी कुमार ने बताया कि सासाराम-आरा पथ पर संझौली थाना क्षेत्र के बैरी मठिया के समीप कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरे की सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना उस वक्त घटी जब सासाराम की ओर से कार सवार बिक्रमगंज की ओर लौट रहा था. इसी दौरान बिक्रमगंज की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक सासाराम की ओर लौट रहे थे.इसी दौरान ये हादसा हो गया.मृतक गोपाल कुमार और पवन कुमार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली के रहने वाले थे.हादसा के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई.घटना कीसूचना मिलते ही संझौली थाना की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया.
संझौली थाना के चौकीदार संजय कुमार ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. वाहन को जब्त करते हुए पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है.