रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर, ऑटो चालक समेत 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर
रोहतास: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां जिले के तिलौथू पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर होने से ऑटो चालक समेत उस पर सवार 3 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रेडियो गांव के चितरंजन कुमार उर्फ अंशु ने अपने टेंपु से अपनी बहन सुनीता कुमारी, 8 वर्षीय भगीना आयुष कुमार और 10 वर्षीय भगीनी सोनाक्षी कुमारी को ऑटो से लेकर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान तिलौथू पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई जिससे ये हादसा हो गया. हादसे में सुनीता कुमारी के भाई सह ऑटो चालक चितरंजन कुमार उर्फ अंशु तथा उसके एक बेटा एक बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो चालक सह महिला के भाई चितरंजन कुमार उर्फ अंशु की बहन सुनीता कुमारी की प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही तिलौथू थाना की पुलिस ने घटना स्थल से चारों को पहले अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने चितरंजन कुमार उर्फ अंशु तथा उसके भगिना व भगीनी को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुनीता कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिंताजनक स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर अगली कार्रवाई में लगी हुई है.
सदर अस्पताल सासाराम के डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि तिलौथू थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि एक घायल महिला को उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है. सभी रेडियां गांव निवासी राजेश यादव के परिवार के बताए गए हैं.





