ROAD ACCIDENT : जमशेदपुर में ट्रेलर की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के छगनलाल दयाल जी लाइट पोस्ट के पास शुक्रवार देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 भाईयों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बिष्टुपुर से स्टेशन जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद जुगसलाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि ट्रेलर चालक की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के छगनलाल दयाल जी लाइट पोस्ट के समीप बीती देर रात 11 बजे अज्ञात ट्रेलर ने 2 लोगों को कुचल दिया. हादसे में जुगसलाई थाना क्षेत्र के बलदेव बस्ती के निवासी दो भाइयों, कार्तिक नंदी और आकाश नंदी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों भाई अपनी स्प्लेंडर बाइक से मां के लिए खाना लेकर घर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. मुकेश नामक व्यक्ति ने दोनों भाइयों के शवों को उठाकर टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि घटना के 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस की इस निष्क्रियता से आक्रोशित होकर परिजनों ने बिष्टुपुर से स्टेशन जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. उनकी मांग है कि ट्रेलर चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि ट्रेलर चालक की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. आकाश नंदी के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं,जिनकी उम्र 10 साल से कम है. परिजनों ने प्रशासन से आकाश की पत्नी को नौकरी और दोनों परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते उनके घर के दो चिराग बुझ गए हैंऔर वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं.