ROAD ACCIDENT : रांची में सड़क हादसे में 5 लोग घायल, लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने हटाया रोड जाम
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां ओरमांझी में बुधवार सुबह तेज रफ्तार 407 ट्रक ने स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे, महिला समेत कुल 5 लोग घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर रोड जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑटो बच्चों और महिलाओं को लेकर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में स्कूली बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग की. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस इलाके में ट्रकों की तेज़ रफ्तार आम बात हो गई है और ट्रैफिक नियंत्रण के कोई उचित इंतज़ाम नहीं है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--