ROAD ACCIDENT : ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से बाल मजदूर की मौत, एक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां थाना क्षेत्र के घोरीघाट-कौरा मुख्य पथ स्थित भरही के जाफरडीह के समीप शनिवार को ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली के नीचे दबने से 1 बाल मजदूर की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में एक बाल मजदूर घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा. वहीं घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया.
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिहार के मैगरा थानाक्षेत्र के चोन्हा गांव निवासी चांद खां भरही गांव में अवैध रूप से ईंट भट्ठा का संचालन करता है. जहां प्रतिदिन दर्जनों बाल मजदूर काम करते हैं. शनिवार को इसी भट्ठे से ईंट लादकर ट्रैक्टर बिहार के कोठी गांव जा रहा था. इस दौरान जफरडीह मोड़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे उक्त दोनों बाल मजदूर उसके नीचे दब गये. इस घटना में अरूण कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. अरूण की मौत से भरही गांव के लोग काफी मर्माहत हैं. अरूण के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि मृतक बाल मजदूर थाना क्षेत्र के भरही गांव के मुरादडीह टोला निवासी सियाराम भारती का15वर्षीय पुत्र अरूण कुमार है. जबकि घायल बाल मजदूर इसी गांव के देवनंन्दन भारती का14वर्षीय पुत्र संजीत भारती है. घायल बच्चे को ग्रामीणों के सहयोग से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर पलटने के बाद से चालक फरार है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर आसपास गांव के हजारों लोग जमा हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.
चतरासेकुमार चंदन