ROAD ACCIDENT : धनबाद में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां टुंडी थाना क्षेत्र के बरटांड़ के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर महुआ पेड़ से टकरा गई. हादसे में वाहन में सवार 6 व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना टुंडी पुलिस को दे दी.
बताया जा रहा है कि सभी लोग स्कॉर्पियो से बिहार के जमुई जा रहे थे. इसी दौरान गोविंदपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो टुंडी थाना क्षेत्र के बरटांड़ के समीप अनियंत्रित होकर महुआ पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में एक बच्चा सवार था जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. वहीं लोगों ने घटना की सूचना टुंडी थाना के पुलिस को दे दिया. फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि घटना के कारण की जानकारी पूरी तरह सामने नहीं आ पाई है.
टुंडी/धनबादसेनित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--





