BREAKING NEWS : पिछड़ा आयोग सदस्य देवमुनि का निधन,लालू-तेजस्वी समेत अन्य दलों के नेताओं ने जताया शोक

Edited By:  |
Reported By:
RJD leader cum Backward Commission member Devmuni Yadav passes away, leaders express grief RJD leader cum Backward Commission member Devmuni Yadav passes away, leaders express grief

patna:-बड़ी खबर बिहार की सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)से है..पार्टी के सीनियर नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य देवमुनि यादव का निधन हो गया है.उनके निधन से परिवार के साथ ही आरजेडी के नेता शोकाकुल हैं.


बताते चलें कि दिवंगत देवमुनि यादव लंबे अरसे से आरजेडी से जुड़े रहे हैं.वे कई सालों तक पार्टी के पटना जिला के अध्यक्ष रहे थे.हाल ही में उन्हें पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाया गया था.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.उनके निधन पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं ने शोक जताया है.वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव सांसद डॉक्टर मीशा भारती, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार झा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ,राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ,भोला यादव, बीनू यादव , प्रधान महासचिव रणविजय साहू,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि इनके निधन से सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में जो कमी आई है उसकी भरपाई मुश्किल है।


ये एक कर्मठ राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ पटना जिला के लगातार अध्यक्ष के रूप में जो योगदान दिया, वह अवमिस्मरणीय है। इनके कार्यो और कर्मठता को देखते हुए ही इन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया । और इनके प्रति लालू जी और तेजस्वी जी का जो सम्मान और प्रेम था वह हमेशा देखने को मिला।