रिश्वत नहीं तो काम नहीं ! : बिहार पुलिस की यह कैसी कार्यशैली, यकीन ना आए तो खुद देखिये

Edited By:  |
Reported By:
rishwat nahin to kaam nahin rishwat nahin to kaam nahin

बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां बिहार पुलिस के एक इंस्पेक्टर का रिश्वत मांगते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में जब्त वाहन को छोड़ने के बदले फरियादी से कह रहे हैं कि DTO और केस IO साहब को मैनेज कर लीजिये हो जाएगा काम। जिसके बाद शख्स ने बतौर रिश्वत 5 हजार रूपये थाना के कर्मचारी को दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।

पूरा मामला बेगूसराय जिले के बलिया थाना का है जहां इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजय सिंह का रिश्वत मांगते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में जब्त वाहन को छोड़ने के बदले फरियादी से कहा है कि DTO और केस IO साहब को मैनेज कर लीजिये। नहीं कीजियेगा तो यूं ही दौड़ते रह जाईयेगा।

इस मामले को लेकर पीड़ित गाड़ी मालिक ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। गाड़ी मालिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक गांव निवासी ओमप्रकाश रवि ने एसपी को लिखित आवेदन कहा है कि पिछले अक्टूबर में ही चालक का जमानत हो गया उसके बाद 23 अक्टूबर 2021 से कोर्ट के द्वारा गाड़ी छोड़ने के लिए रिपोर्ट की मांग की जा रही है।

कई बार थाना को नोटिस जारी किया गया लेकिन थाना की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। तब न्यायालय के द्वारा सो काज करने पर गलत रिपोर्ट दे दिया गया। इसके बाद वह थाना अध्यक्ष से मिले तो उनके द्वारा भी पैसों की डिमांड की गई।

सोशल मीडिया पड़ वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह थाना अध्यक्ष के द्वारा डीटीओ ऑफिस, MVI ऑफिस और ट्रैफिक डीएसपी को देखने के साथ-साथ अनुसंधानकर्ता को देखने की बात गाड़ी मालिक को कहीं जा रही है। गाड़ी मालिक के द्वारा 5 हजार रूपये देने की बात कही गई। जिस पर थानाध्यक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि आप केस IO को देख लीजिए नहीं तो इसी तरह दौड़ते रहिएगा , हाथों-हाथ कम हो जाएगा।

वहीँ गाड़ी ओनर के द्वारा थाना के एक कर्मचारी को कागज में लपेट कर 5 हजार रूपये बतौर रिश्वत दिया गया है अब यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।