खिलाड़ियों का सम्मान : रिलायंस फाउंडेशन ने किया ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान

Edited By:  |
Reliance Foundation honored Olympic and Paralympic players Reliance Foundation honored Olympic and Paralympic players

MUMBAI :रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 29 सितंबर की शाम को ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। नीता अंबानी के निमंत्रण पर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 140 एथलीट मुंबई में उनके आवास पर जुटे।

खिलाड़ियों के सम्मान में रखे गए इस कार्यक्रम का नाम ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ रखा गया। इसके अलावा नामी गिरामी कोच और खेल जगत से जुड़ी कई अन्य हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर बोलते हुए नीता अंबानी ने कहा कि “आज की शाम बहुत खास है। पहली बार भारत के ओलंपियन और पैरालिंपियन एक ही मंच पर एक साथ आए हैं। हमें उनमें से हर एक पर बहुत गर्व है। आज हम उन्हें सम्मानित करने जा रहे हैं और उन्हें वह प्यार और सम्मान दिखाने जा रहे हैं जो हम उनमें से प्रत्येक के लिए रखते हैं।