बिहार विधानमंडल सत्र को लेकर बैठक : सत्र को लेकर स्पीकर ने सुरक्षा, ट्रैफिक,चिकित्सा व्यवस्था को लेकर की बैठक, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत सभी बड़े अधिकारी रहे मौजूद
Desk: 06 नवम्बर, 2023 से प्रारंभ हो रहे बिहार विधान मंडल के आगामी सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से आज बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध विहारी चैधरी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक विधान सभा के वाचनालय में आयोजित हुई। अध्यक्ष ने कहा कि यह सत्र छोटा जरूर, किन्तु महत्वपूर्ण है। इस सत्र में कुल 05 कार्य दिवस होंगे। निर्धारित अवधि में प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका तथा अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे। सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर विमर्श और इनका सम्यक समाधान इस सत्र में होगा, इसकी मुझे उम्मीद है।
सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, जनता का जीवन सरल, सुगम और सुखी बनाने में विधायिका उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी। इससे सदन की गरिमा भी बढ़ेगी और बिहार विकास के पथ पर आगे भी बढ़ सकेगा। सदन में सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों तथा जनहित में उठाये गये मामलों को चलते सत्र के दौरान शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्त होने से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। विधान सभा अध्यक्ष चैधरी ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर सत्रावधि में ही ससमय एवं सही प्राप्त होने से सरकार और कार्यपालिका की मुस्तैदी और जनहित के प्रति संवेदनशीलता झलकती है। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को निदेशित भी किया।
सदन में प्रश्नों के उत्तर ससमय प्राप्त हो, इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी चैधरी ने निदेश दिया कि वे तत्परता के साथ बिहार विधान सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि शत-प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर ससमय प्राप्त हों । साथ ही, विधान सभा अध्यक्ष चैधरी ने वीरचंद पटेल पथ, सहित अन्य स्थानों पर मा॰ विधायकों को आवंटित आवासों में त्रुटियों का निराकरण सत्र के पूर्व प्राथमिकता से कराने हेतु भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को भी निदेश दिया । इस बैठक के दौरान चैधरी ने उपस्थित मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थायें चाक-चैबंद कर लेने का निर्देश दिया ।
बैठक में बिहार विधान परिषद् के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे,माननीय संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी,बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,पुलिस महानिदेशक आर.एस.भट्टी,के. सेंथिल,अपर मुख्य सचिव,गृह विभाग,संजय कुमार सिंह,प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं चंद्रशेखर सिंह,जिलाधिकारी,पटना तथा राजीव मिश्रा वरीय पुलिस अधीक्षक पटना सहित राज कुमार,सचिव एवं कमलेन्दु कुमार सिंह,प्रभारी सचिव,बिहार विधान परिषद् भी उपस्थित थे।